केरल: केंद्र पर हमला, कहा- न्यायपालिका पर अपनी इच्छा थोप रही है सरकार:राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी केरल के दूसरे दिन के दौरे पर हैं। केरल के मलप्पुरम में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली में सरकार न्यायपालिका पर अपनी इच्छा और शक्ति को थोप रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार न्यायपालिका को उसका काम करने से रोक रही है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि सिर्फ कोर्ट ही नहीं, केंद्र सरकार संसद में राज्यसभा और लोकसभा में भी बहस की अनुमति नहीं दे रही है और लगातार चुनी हुई सरकार को गिरा रही हैं।
मलप्पुरम में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि यहां चुनाव जीतने का मतलब हारना या इसका उलट है। वो एक के बाद एक चुनी हुई सरकारों को गिराते हैं। आज़ाद भारत में पहली बार चुनाव जीतने का मतलब चुनाव हारना है और चुनाव हारने का मतलब चुनाव जीतना है। लेकिन वो सच का सामना करने से बच नहीं सकते हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार से चुनावी राज्य केरल में अपने निर्वाचन क्षेत्र से दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए राहुल के इस दौरे को अहम माना जा रहा है। 140 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में राहुल गांधी नए चेहरों और महिलाओं को तरजीह दे रहे हैं।